Logo YouVersion
Ikona vyhledávání

यूहन्ना 16:22-23

यूहन्ना 16:22-23 UCVD

यही हाल तुम्हारा है: अब तुम ग़मगीन हो, मगर मैं तुम से फिर मिलूंगा और तब तुम ख़ुशी मनाओगे, और तुम से तुम्हारी ख़ुशी कोई भी छीन न सकेगा। उस दिन तुम्हें मुझ से कोई भी सवाल करने की ज़रूरत न होगी। मैं तुम से सच-सच कहता हूं के अगर तुम मेरा नाम ले कर बाप से कुछ मांगोगे तो बाप तुम्हें अता करेगा।