आमाल 9:17-18
आमाल 9:17-18 UCVD
तब हननयाह गया और उस घर में दाख़िल हुआ। उस ने मुझ पर अपने हाथ रखे और कहा, “भाई साऊल, उस ख़ुदावन्द ईसा ने जो तुझ पर यहां रास्ते में ज़ाहिर हुए थे। उन ही ने मुझे यहां भेजा है ताके तू फिर से देखने लगे और पाक रूह से मामूर हो जाये।” उसी वक़्त साऊल की आंखों से छिलके से गिरे, और वह बीना हो गया। तब साऊल ने उठ कर पाक-ग़ुस्ल लिया।