आमाल 2:2-4
आमाल 2:2-4 UCVD
अचानक आसमान से आवाज़ आई जैसे बड़ी तेज़ आंधी चलने लगी हो और इस से वह सारा घर गूंजने लगा जहां वह बैठे हुए थे और उन्हें आग के शोलों की सी ज़बानें दिखाई दें जो जुदा-जुदा होकर उन में से हर एक पर आ ठहरें। और वह सब पाक रूह से भर हो गये और ग़ैरज़बानें बोलने लगे जिस तरह पाक रूह ने उन्हें क़ुव्वत बख़्शी।