1
आमाल 4:12
उर्दू हमअस्र तरजुमा
नजात किसी और के वसीले से नहीं है, क्यूंके आसमान के नीचे लोगों को कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया है जिस के वसीले से हम नजात पा सकें।”
Porovnat
Zkoumat आमाल 4:12
2
आमाल 4:31
जब वह दुआ कर चुके तो वह जगह जहां वह जमा थे लरज़ उठी और वह सब पाक रूह से मामूर हो गये और ख़ुदा का कलाम दिलेरी से सुनाने लगे।
Zkoumat आमाल 4:31
3
आमाल 4:29
अब, ऐ ख़ुदावन्द, उन की धमकीयों को देख और अपने बन्दों को तौफ़ीक़ बख़्श के वह तेरा कलाम बड़ी दिलेरी के साथ लोगों को सुनायें।
Zkoumat आमाल 4:29
4
आमाल 4:11
हुज़ूर ईसा ही “ ‘वोही पत्थर हैं जिसे तुम मेमारों ने रद्द कर दिया, लेकिन वोही कोने के सिरे का पत्थर हो गये।’
Zkoumat आमाल 4:11
5
आमाल 4:13
जब उन्होंने पतरस और यूहन्ना की दिलेरी देखी और उन्हें मालूम हुआ के वह अनपढ़, मामूली आदमी हैं, तो बहुत हैरान हुए और तब उन्होंने जान लिया के ये आदमी हुज़ूर ईसा के साथ रह चुके हैं।
Zkoumat आमाल 4:13
6
आमाल 4:32
मोमिनीन की जमाअत एक दिल और एक जान थी। कोई भी ऐसा न था जो अपने माल को सिर्फ़ अपना समझता हो बल्के दूसरों को भी सारी चीज़ों में शरीक समझता था।
Zkoumat आमाल 4:32
Domů
Bible
Plány
Videa