फिलिप्पियों 3:13-14
फिलिप्पियों 3:13-14 HSB
हे भाइयो, मैं यह नहीं समझता कि मैं प्राप्त कर चुका हूँ; परंतु एक कार्य करता हूँ, जो बातें पीछे रह गई हैं, उन्हें भूलकर आगे की बातों की ओर बढ़ता हुआ, मैं उस लक्ष्य की ओर दौड़ा जाता हूँ कि मसीह यीशु में परमेश्वर की स्वर्गीय बुलाहट का पुरस्कार पाऊँ।