रोमियों 1:26-28
रोमियों 1:26-28 UCVD
इसी सबब से ख़ुदा ने उन्हें उन के दिलों की शर्मनक ख़ाहिशात में छोड़ दिया यहां तक के उन की औरतों ने अपने तब्ई जिन्सी-फे़ल को ग़ैर-तब्ई फे़अल से बदल डाला। इसी तरह मर्दों ने भी औरतों के साथ अपने तब्ई जिन्सी-फे़ल को छोड़ दिया और आपस की शहवत के ग़ुलाम होकर एक दूसरे से जिन्सी तअल्लुक़ात पैदा कर लिये। इस का नतीजा ये हुआ के उन्होंने अपनी गुमराही की मुनासिब सज़ा पाई। चूंके उन्होंने ख़ुदा की पहचान पर क़ाइम रहना मुनासिब न समझा इसलिये उस ने उन्हें नापसन्दीदा ख़यालों और नामुनासिब हरकात का शिकार होने दिया।