YouVersion Logo
Search Icon

मरक़ुस 6:41-43

मरक़ुस 6:41-43 UCVD

हुज़ूर ईसा ने वह पांच रोटियां और दो मछलियां लीं और आसमान, की तरफ़ नज़र उठाकर उन पर बरकत मांगी। फिर आप ने उन रोटियों के टुकड़े तोड़ कर शागिर्दों को दिये और कहा के इन्हें लोगों के सामने रखते जायें। इसी तरह ख़ुदावन्द ने दो मछलियां भी उन सब लोगों में तक़्सीम कर दीं। और सब लोग खाकर सेर हो गये, रोटियों और मछलियों के टुकड़ों की बारह टोकरियां भर कर उठाई गईं।