मरक़ुस 2:4
मरक़ुस 2:4 UCVD
जब वह उस बीमार को हुजूम के बाइस हुज़ूर ईसा के पास न ला सके, तो छत पर चढ़ गये और उन्होंने छत का वह हिस्सा उधेड़ डाला जिस के नीचे हुज़ूर ईसा बैठे हुए थे और मफ़्लूज को बिछौना समेत जिस पर वह लेटा था शिगाफ़ में से नीचे उतार दिया।