मरक़ुस 12:41-42
मरक़ुस 12:41-42 UCVD
फिर वह बैतुलमुक़द्दस के ख़ज़ाने के सामने बैठे थे। आप देख रहे थे लोग ख़ज़ाना मैं किस तरह नज़राना डालते हैं। कई दौलतमन्द लोग उस में बड़ी-बड़ी रक़मे डाल रहे थे। इतने में एक ग़रीब बेवा वहां आई और उन्होंने सिर्फ़ दो बहुत छोटे तांबे के सिक्के डाले जिन की क़ीमत सिर्फ़ एक सैंट थी यानी दो पैसे।