YouVersion Logo
Search Icon

लूक़ा 7:21-22

लूक़ा 7:21-22 UCVD

उस वक़्त हुज़ूर ईसा ने कई लोगों को बीमारीयों, आफ़तों और बदरूहों से ख़लासी बख़्शी और बहुत से अन्धों को बीनाई अता की। और तब हज़रत यहया के शागिर्दों से कहा: “जो कुछ तुम ने देखा और सुना है जा कर हज़रत यहया को बताओ: अन्धे फिर से देखने लगते हैं, लंगड़े चलने लगते हैं, कोढ़ी पाक साफ़ किये जाते हैं, बहरे सुनने लगते हैं, मुर्दे ज़िन्दा किये जाते हैं और ग़रीबों को ख़ुशख़बरी सुनाई जाती है।