YouVersion Logo
Search Icon

लूक़ा 5:12-13

लूक़ा 5:12-13 UCVD

एक दफ़ा हुज़ूर ईसा उस इलाक़े के एक शहर में थे तो ऐसा हुआ के एक आदमी जिस के सारे जिस्म पर कोढ़ फैला हुआ था। हुज़ूर ईसा को देखकर मुंह के बल गिरा और इल्तिजा करने लगा के, “ऐ ख़ुदावन्द, अगर आप चाहें तो मुझे कोढ़ से पाक कर सकते हैं।” और हुज़ूर ईसा ने हाथ बढ़ा कर उसे छुआ और कहा, “मैं चाहता हूं” तू, “पाक साफ़ हो जा!” और उसी वक़्त उस ने कोढ़ से शिफ़ा पाई।