यूहन्ना 19:26-27
यूहन्ना 19:26-27 UCVD
जब हुज़ूर ईसा ने अपनी मां को, और अपने एक अज़ीज़ शागिर्द को नज़दीक ही खड़े देखा, तो मां से कहा, “ऐ ख़ातून, अब से आप का बेटा ये है,” और शागिर्द से फ़रमाया, “अब से तुम्हारी मां ये हैं।” वह शागिर्द तब से, उन्हें अपने घर ले गया।