YouVersion Logo
Search Icon

आमाल 5:3-5

आमाल 5:3-5 UCVD

तब पतरस ने इस से कहा, “ऐ हननयाह, शैतान ने तेरे दिल में ये बात कैसे डाल दी के तो पाक रूह से झूट बोले और ज़मीन की क़ीमत में से कुछ रख ले? क्या फ़रोख़त किये जाने से क़ब्ल ज़मीन तेरी न थी? लेकिन बिक जाने के बाद तेरे इख़्तियार में न रही? तुझे दिल में ऐसा सोचने पर किस ने मजबूर कर दिया? तूने इन्सान से नहीं बल्के ख़ुदा से झूट बोला है।” हननयाह ये बातें सुनते ही, गिर पड़ा और इस का दम निकल गया। और जिन लोगों ने ये सुना उन पर बड़ा ख़ौफ़ तारी हो गया।