आमाल 19:11-12
आमाल 19:11-12 UCVD
और ख़ुदा पौलुस के ज़रीये बड़े-बड़े मोजिज़े दिखाते थे। यहां तक के जब ऐसे रूमाल और पटके भी जिन्हें पौलुस हाथ लगाते थे, बीमारों पर डाले जाते थे तो वह अपनी बीमारीयों से शिफ़ा पाते थे और अगर उन में बदरूहें होती थीं तो वह भी निकल जाती थीं।