आमाल 14:9-10
आमाल 14:9-10 UCVD
वह पौलुस की बातों को ग़ौर से सुन रहा था। पौलुस ने मुतवज्जेह होकर उसे देखा तो जान लिया के इस में इतना ईमान है के वह शिफ़ा पा सके। आप ने ज़ोर से चिल्ला कर हुक्म दिया, “अपने पांव पर सीधा खड़े हो जा!” वह फ़ौरन, उछल कर खड़ा हुआ और चलने फिरने लगा।