आमाल 11:17-18
आमाल 11:17-18 UCVD
पस अगर ख़ुदा ने उन्हें वोही नेमत अता की जो हमें हुज़ूर ईसा अलमसीह पर ईमान लाने के बाइस दी गई थी तो मैं कौन था के ख़ुदावन्द के रास्ता में रुकावट बनता?” जब उन्होंने ये सुना, तो ख़ामोश हो गये और ख़ुदा की तम्जीद कर के कहने लगे, “तब तो, साफ़ ज़ाहिर है के ख़ुदावन्द ने ग़ैरयहूदी को भी तौबा कर के ज़िन्दगी पाने की तौफ़ीक़ अता फ़रमाई है।”