YouVersion Logo
Search Icon

भजन संहिता 105

105
परमेश्‍वर और उसके लोग
(1 इति 16:8–22)
1यहोवा का धन्यवाद करो,
उस से प्रार्थना करो,
देश देश के लोगों में उसके कामों
का प्रचार करो!
2उसके लिये गीत गाओ, उसके लिये
भजन गाओ,
उसके सब आश्‍चर्यकर्मों पर ध्यान करो!
3उसके पवित्र नाम की बड़ाई करो;
यहोवा के खोजियों का हृदय आनन्दित हो!
4यहोवा और उसकी सामर्थ्य को खोजो,
उसके दर्शन के लगातार खोजी बने रहो!
5उसके किए हुए आश्‍चर्यकर्म स्मरण करो,
उसके चमत्कार और निर्णय स्मरण करो!
6हे उसके दास अब्राहम के वंश,
हे याकूब की सन्तान, तुम तो उसके
चुने हुए हो!
7वही हमारा परमेश्‍वर यहोवा है;
पृथ्वी भर में उसके निर्णय होते हैं।
8वह अपनी वाचा को सदा स्मरण
रखता आया है,
यह वही वचन है जो उसने हज़ार पीढ़ियों
के लिये ठहराया है;
9वही वाचा जो उसने अब्राहम के साथ बाँधी,
और उसके विषय में उसने इसहाक से
शपथ खाई,#उत्प 12:7; 17:8; 26:3
10और उसी को उसने याकूब के लिये
विधि करके,
और इस्राएल के लिये यह कहकर सदा की
वाचा करके दृढ़ किया,
11“मैं कनान देश को तुझी को दूँगा,
वह बाँट में तुम्हारा निज भाग होगा।”#उत्प 28:13
12उस समय तो वे गिनती में थोड़े थे,
वरन् बहुत ही थोड़े, और उस देश में
परदेशी थे।
13वे एक जाति से दूसरी जाति में,
और एक राज्य से दूसरे राज्य में फिरते रहे;
14परन्तु उसने किसी मनुष्य को उन पर
अन्धेर करने न दिया;
और वह राजाओं को उनके निमित्त
यह धमकी देता था,
15“मेरे अभिषिक्‍तों को मत छूओ,
और न मेरे नबियों की हानि करो!”#उत्प 20:3–7
16फिर उसने उस देश में अकाल भेजा,
और अन्न के सब आधार को दूर कर दिया#105:16 मूल में, सारी छड़ी को तोड़ दिया; उत्प 41:53–57
17उसने यूसुफ नामक एक पुरुष को
उनसे पहले भेजा था,
जो दास होने के लिये बेचा गया था।#उत्प 37:28; 45:5
18लोगों ने उसके पैरों में बेड़ियाँ डालकर
उसे दु:ख दिया;
वह लोहे की साँकलों से जकड़ा गया#105:18 मूल में, उसका जीव लहू में समाया ;
19जब तक कि उसकी बात पूरी न हुई
तब तक यहोवा का वचन उसे कसौटी
पर कसता रहा।#उत्प 39:20—40:23
20तब राजा ने दूत भेजकर उसे निकलवा लिया,
और देश देश के लोगों के स्वामी ने
उसके बन्धन खुलवाए;#उत्प 41:14
21उसने उसको अपने भवन का प्रधान
और अपनी पूरी सम्पत्ति का
अधिकारी ठहराया,#उत्प 41:39–41
22कि वह उसके हाकिमों को अपनी इच्छा
के अनुसार कैद करे
और पुरनियों को ज्ञान सिखाए।
23फिर इस्राएल मिस्र में आया;
और याकूब हाम के देश में परदेशी रहा।#उत्प 46:6; 47:11
24तब उसने अपनी प्रजा को गिनती में
बहुत बढ़ाया,
और उसके शत्रुओं से अधिक बलवन्त किया।
25उसने मिस्रियों के मन को ऐसा फेर दिया,
कि वे उसकी प्रजा से बैर रखने,
और उसके दासों से छल करने लगे।#निर्ग 1:7–14
26उसने अपने दास मूसा को,
और अपने चुने हुए हारून को भेजा।#निर्ग 3:1—4:17
27उन्होंने उनके बीच उसकी ओर से
भाँति भाँति के चिह्न,
और हाम के देश में चमत्कार दिखाए।
28उसने अन्धकार कर दिया, और
अन्धियारा हो गया;
और उन्होंने उसकी बातों को न टाला।#निर्ग 10:21–23
29उसने मिस्रियों के जल को लहू कर डाला,
और मछलियों को मार डाला।#निर्ग 7:17–21
30मेंढक उनकी भूमि में वरन् उनके राजा
की कोठरियों में भी भर गए।#निर्ग 8:1–6
31उसने आज्ञा दी, तब डाँस आ गए,
और उनके सारे देश में कुटकियाँ आ गईं।#निर्ग 8:16,17,20–24
32उसने उनके लिये जलवृष्‍टि के बदले ओले,
और उनके देश में धधकती आग बरसाई।
33उसने उनकी दाखलताओं और अंजीर
के वृक्षों को
वरन् उनके देश के सब पेड़ों को तोड़ डाला।#निर्ग 9:22–25
34उसने आज्ञा दी तब अनगिनत टिड्डियाँ,
और कीड़े आए,
35और उन्होंने उनके देश के सब अन्न
आदि को खा डाला;
और उनकी भूमि के सब फलों को
चट कर गए।#निर्ग 10:12–15
36उसने उनके देश के सब पहिलौठों को,
उनके पौरुष के सब पहले फल को
नष्‍ट किया।#निर्ग 12:29
37तब वह इस्राएल को सोना चाँदी दिलाकर
निकाल लाया,
और उनमें से कोई निर्बल न था।
38उनके जाने से मिस्री आनन्दित हुए,
क्योंकि उनका डर उनमें समा गया था।#निर्ग 12:33–36
39उसने छाया के लिये बादल फैलाया,
और रात को प्रकाश देने के लिये
आग प्रगट की।#निर्ग 13:21,22
40उन्होंने माँगा तब उसने बटेरें पहुँचाई,
और उनको स्वर्गीय भोजन से तृप्‍त किया।#निर्ग 16:2–15
41उसने चट्टान फाड़ी तब पानी बह निकला;
और निर्जल भूमि पर नदी बहने लगी।#निर्ग 17:1–7; गिन 20:2–13
42क्योंकि उसने अपने पवित्र वचन
और अपने दास अब्राहम को स्मरण किया।
43वह अपनी प्रजा को हर्षित करके
और अपने चुने हुओं से जयजयकार कराके
निकाल लाया।
44और उनको जाति जाति के देश दिए;
और वे अन्य लोगों के श्रम के फल के
अधिकारी किए गए।#यहो 11:16–23
45कि वे उसकी विधियों को मानें,
और उसकी व्यवस्था को पूरी करें।
याह की स्तुति करो#105:45 मूल में, हल्‍लिलूयाह !

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in