नीतिवचन 23:9-12
नीतिवचन 23:9-12 HINOVBSI
मूर्ख के सामने न बोलना, नहीं तो वह तेरे बुद्धि के वचनों को तुच्छ जानेगा। पुरानी सीमाओं को न बढ़ाना, और न अनाथों के खेत में घुसना, क्योंकि उनका छुड़ानेवाला सामर्थी है; उनका मुक़द्दमा तेरे संग वही लड़ेगा। अपना हृदय शिक्षा की ओर, और अपने कान ज्ञान की बातों की ओर लगाना।