भजन संहिता 77:11-20
भजन संहिता 77:11-20 HINCLBSI
मैं प्रभु के कार्यों का स्मरण करूंगा; निस्सन्देह मैं अतीत के तेरे अद्भुत कार्य स्मरण करूंगा। मैं तेरे समस्त कार्यों पर मनन करूंगा; मैं तेरे अद्भुत कार्यों का ध्यान करूंगा। हे परमेश्वर, तेरा मार्ग पवित्र है; परमेश्वर के सदृश और कौन ईश्वर महान् है? अद्भुत कार्य करने वाला परमेश्वर तू ही है; तूने ही अपना सामर्थ्य जातियों पर प्रकट किया है। तूने अपने भुजबल से अपनी प्रजा को, याकूब और यूसुफ की सन्तान को मुक्त किया। सेलाह हे परमेश्वर, जब सागर ने तुझे देखा, हां, जब सागर ने तुझे देखा, तब वह डर गया; अथाह सागर कांप उठा। मेघ जल-वृष्टि करने लगे, आकाश गरज उठे, तेरे बाण सर्वत्र चलने लगे। तेरे गर्जन का शब्द बवण्डर में सुनाई पड़ा; विद्युत से भूमण्डल आलोकित हो उठा; पृथ्वी कंपित होकर डोल उठी। तेरा मार्ग सागर से, तेरा पथ महासागर से जाता था; पर तेरे पद-चिह्नों का पता नहीं चला! तूने रेवड़ के सदृश अपनी प्रजा का मूसा और हारून के द्वारा नेतृत्व किया था।