1
फिलिप्पियों 4:6
नवीन हिंदी बाइबल
किसी भी बात की चिंता मत करो, बल्कि प्रत्येक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और विनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सामने प्रस्तुत किए जाएँ।
Compare
Explore फिलिप्पियों 4:6
2
फिलिप्पियों 4:7
तब परमेश्वर की शांति जो सारी समझ से परे है, मसीह यीशु में तुम्हारे हृदय और तुम्हारे विचारों को सुरक्षित रखेगी।
Explore फिलिप्पियों 4:7
3
फिलिप्पियों 4:8
अंततः हे भाइयो, जो बातें सच्ची हैं, जो आदरणीय हैं, जो न्यायसंगत हैं, जो पवित्र हैं, जो सुहावनी हैं, जो सराहनीय हैं, यदि कोई सद्गुण या प्रशंसायोग्य बातें हैं, तो उन पर ध्यान लगाया करो।
Explore फिलिप्पियों 4:8
4
फिलिप्पियों 4:13
मैं मसीह में, जो मुझे सामर्थ्य देता है, सब कुछ कर सकता हूँ।
Explore फिलिप्पियों 4:13
5
फिलिप्पियों 4:4
प्रभु में सदा आनंदित रहो; मैं फिर कहता हूँ, आनंदित रहो।
Explore फिलिप्पियों 4:4
6
फिलिप्पियों 4:19
मेरा परमेश्वर अपने उस धन के अनुसार जो महिमा में है, तुम्हारी प्रत्येक आवश्यकता को मसीह यीशु में पूरी करेगा।
Explore फिलिप्पियों 4:19
7
फिलिप्पियों 4:9
जो बातें तुमने मुझसे सीखीं, और ग्रहण कीं, और सुनीं, और मुझमें देखी हैं, उनका पालन किया करो; और शांति का परमेश्वर तुम्हारे साथ रहेगा।
Explore फिलिप्पियों 4:9
8
फिलिप्पियों 4:5
तुम्हारी शालीनता सब मनुष्यों पर प्रकट हो। प्रभु निकट है।
Explore फिलिप्पियों 4:5
9
फिलिप्पियों 4:12
मैं दीन-हीन दशा में रहना जानता हूँ, और बहुतायत में रहना भी। मैंने हर बात और सब परिस्थितियों में रहना सीख लिया है, चाहे तृप्त होना हो या भूखा रहना, बहुतायत हो या घटी।
Explore फिलिप्पियों 4:12
10
फिलिप्पियों 4:11
मैं अपने किसी अभाव के कारण यह नहीं कहता, क्योंकि मैंने हर परिस्थिति में संतुष्ट रहना सीख लिया है।
Explore फिलिप्पियों 4:11
Home
Bible
Plans
Videos