1
कुलुस्सियों 1:13
नवीन हिंदी बाइबल
उसी ने हमें अंधकार के वश से छुड़ाया और अपने प्रिय पुत्र के राज्य में ले आया
Compare
Explore कुलुस्सियों 1:13
2
कुलुस्सियों 1:16
क्योंकि जो कुछ स्वर्ग में और पृथ्वी पर है, दृश्य और अदृश्य, सब उसी में सृजा गया, चाहे वे सिंहासन हों या प्रभुताएँ, प्रधानताएँ हों या अधिकार, सब उसके द्वारा और उसी के लिए सृजे गए हैं।
Explore कुलुस्सियों 1:16
3
कुलुस्सियों 1:17
वह सब में प्रथम है और सब उसी में स्थिर रहते हैं।
Explore कुलुस्सियों 1:17
4
कुलुस्सियों 1:15
वह अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप और समस्त सृष्टि में पहलौठा है
Explore कुलुस्सियों 1:15
5
कुलुस्सियों 1:9-10
इस कारण जिस दिन से हमने यह सुना, हम भी तुम्हारे लिए प्रार्थना और विनती करना नहीं छोड़ते कि तुम सारी आत्मिक बुद्धि और समझ में परमेश्वर की इच्छा की पहचान से परिपूर्ण हो जाओ, जिससे तुम्हारा चाल-चलन हर प्रकार से प्रभु को प्रसन्न करने योग्य हो, और तुम हर भले कार्य में फल लाकर परमेश्वर की पहचान में बढ़ते जाओ
Explore कुलुस्सियों 1:9-10
Home
Bible
Plans
Videos