जैसा के हज़रत यसायाह नबी ने अपने पाक सहीफ़े में लिख्खा है:
“ब्याबान में कोई पुकार रहा है,
‘ख़ुदावन्द के लिये राह तय्यार करो,
उस के लिये राहें सीधी बनाओ।
हर वादी भर दी जायेगी,
और हर पहाड़ और टीला नीचा कर दिया जायेगा।
टेढ़े रास्ते सीधे कर दिये जायेंगे,
और नाहमवार राहें हमवार बना दी जायेंगी
और तमाम बनी नौअ़ इन्सान ख़ुदा की नजात देखेंगे।’ ”