1
लूक़ा 22:42
उर्दू हमअस्र तरजुमा
“ऐ बाप, अगर आप की मर्ज़ी हो; तो इस प्याले को मुझ से हटा ले लेकिन फिर भी मेरी मर्ज़ी नहीं बल्के तेरी मर्ज़ी पूरी हो।”
Compare
Explore लूक़ा 22:42
2
लूक़ा 22:32
लेकिन शमऊन, के मैंने तुम्हारे लिये शिद्दत से दुआ की है के तेरा ईमान जाता न रहे और जब तू तौबा कर चुके तो अपने भाईयों के ईमान को मज़बूत करना।”
Explore लूक़ा 22:32
3
लूक़ा 22:19
फिर आप ने रोटी ली और ख़ुदा का शुक्र कर के उस के टुकड़े किये, और शागिर्दों को ये कह कर दिया, “ये मेरा बदन है जो तुम्हारे लिये दिया जाता है, मेरी यादगारी के लिये यही किया करो।”
Explore लूक़ा 22:19
4
लूक़ा 22:20
इसी तरह खाने के बाद हुज़ूर ईसा ने प्याला लिया, और ये कह कर दिया, “यह प्याला मेरे ख़ून में नया अह्द है जो तुम्हारे लिये बहाया जाता है।
Explore लूक़ा 22:20
5
लूक़ा 22:44
फिर वह सख़्त दर्द-ओ-करब में मुब्तिला होकर और भी दिल सोज़ी से दुआ करने लगे और उन का पसीना ख़ून की बूंदों की मानिन्द ज़मीन पर टपकने लगा।
Explore लूक़ा 22:44
6
लूक़ा 22:26
लेकिन तुम्हें उन के जैसा नहीं होना है, इस के बजाय, तुम में जो सब से बड़ा है वह सब से छोटे की मानिन्द और जो हाकिम है वह ख़ादिम की मानिन्द हो।
Explore लूक़ा 22:26
7
लूक़ा 22:34
लेकिन हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “ऐ पतरस! मैं तुम से कहता हूं, के आज इस से पहले के मुर्ग़ बांग दे तुम तीन दफ़ा मेरा इन्कार करोगे के तुम मुझे जानते तक नहीं।”
Explore लूक़ा 22:34
Home
Bible
Plans
Videos