1
लूक़ा 12:40
उर्दू हमअस्र तरजुमा
पस तुम भी तय्यार रहो क्यूंके जिस घड़ी तुम्हें उम्मीद तक न होगी इब्न-ए-आदम उसी वक़्त आ जायेगा।”
Compare
Explore लूक़ा 12:40
2
लूक़ा 12:31
बल्के पहले ख़ुदा की बादशाही की तलाश करो तो ये चीज़ें भी तुम्हें दे दी जायेंगी।
Explore लूक़ा 12:31
3
लूक़ा 12:15
और हुज़ूर ने उन से कहा, “ख़बरदार! हर तरह के लालच से दूर रहो; किसी की ज़िन्दगी का इन्हिसार उस के माल-ओ-दौलत की कसरत पर नहीं है।”
Explore लूक़ा 12:15
4
लूक़ा 12:34
क्यूंके जहां तुम्हारा ख़ज़ाना है वहीं तुम्हारा दिल भी लगा रहेगा।
Explore लूक़ा 12:34
5
लूक़ा 12:25
तुम में ऐसा कौन है जो फ़िक्र कर के अपनी उम्र में घड़ी-भर का भी इज़ाफ़ा कर सके?
Explore लूक़ा 12:25
6
लूक़ा 12:22
तब हुज़ूर ईसा ने अपने शागिर्दों से कहा: “यही वजह है के मैं तुम से कहता हूं, न तो अपनी जान की फ़िक्र करो, के तुम क्या खाओगे; न अपने बदन की, के तुम क्या पहनोगे।
Explore लूक़ा 12:22
7
लूक़ा 12:7
यक़ीनन, तुम्हारे सर के सभी बाल भी गिने हुए हैं। लिहाज़ा डरो मत; तुम्हारी क़ीमत तो बहुत सी गौरय्यों से भी ज़्यादा है।
Explore लूक़ा 12:7
8
लूक़ा 12:32
“ऐ छोटे गल्ले! डर मत! क्यूंके तुम्हारे आसमानी बाप की ख़ुशी इसी में है के वह तुम्हें बादशाही अता फ़रमाये।
Explore लूक़ा 12:32
9
लूक़ा 12:24
कौवों पर ग़ौर करो जो न तो बोते हैं न ही फ़सल को काट कर खत्तों में जमा करते हैं, न उन के पास गोदाम होता है न खत्ता, तो भी ख़ुदा उन्हें खिलाता है। तुम तो परिन्दों से भी ज़्यादा क़दर-ओ-क़ीमत वाले हो।
Explore लूक़ा 12:24
10
लूक़ा 12:29
और इस फ़िक्र में मुब्तिला मत रहो के तुम क्या खाओगे और क्या पियोगे। इन चीज़ों के बारे में फ़िक्र मत करो।
Explore लूक़ा 12:29
11
लूक़ा 12:28
पस जब ख़ुदा मैदान की घास को जो आज है और कल तनूर में झोंकी जाती है, ऐसी पोशाक पहनाता है, तो ऐ कम ईमान वालो! क्या वह तुम्हें बेहतर पोशाक न पहनायेगा?
Explore लूक़ा 12:28
12
लूक़ा 12:2
कोई चीज़ ढकी हुई नहीं जो ज़ाहिर न की जायेगी और न ही कोई चीज़ छुपी हुई है जो जानी न जायेगी।
Explore लूक़ा 12:2
Home
Bible
Plans
Videos