पाक रूह ने फ़िलिप्पुस को हुक्म दिया, “नज़दीक जाओ और रथ के हमराह हो लो।”
फ़िलिप्पुस दौड़ कर रथ के नज़दीक पहुंचे और रथ सवार को यसायाह नबी का सहीफ़ा पढ़ते हुए सुना। फ़िलिप्पुस ने उस से पूछा, “क्या जो कुछ तू पढ़ रहा है उसे समझता भी है?”
उस ने मिन्नत कर के कहा, “मैं कैसे समझ सकता हूं, जब तक के कोई मुझ से इस की वज़ाहत न करे?” तब उस ने फ़िलिप्पुस को मदऊ किया के उस के साथ रथ में आ बैठें।