1
1 कुरिन्थियों 6:19-20
उर्दू हमअस्र तरजुमा
UCVD
क्या तुम नहीं जानते के तुम्हारा बदन उस पाक रूह का मक़्दिस है जो तुम में बसा हुआ है और जिसे तुम ने ख़ुदा की तरफ़ से पाया है? तुम अपने नहीं हो। क्यूंके तुम क़ीमत से ख़रीदे गये हो। पस अपने बदन से ख़ुदा का जलाल ज़ाहिर करो।
Compare
Explore 1 कुरिन्थियों 6:19-20
2
1 कुरिन्थियों 6:9-10
क्या तुम नहीं जानते के बदकार ख़ुदा की बादशाही के वारिस न होंगे? धोके में न रहो! न हरामकार न बुत-परस्त, न ज़िनाकार, न लौंडे बाज़ न चोर, न लालची, न शराबी, न गाली बकने वाले, न ज़ालिम ख़ुदा की बादशाही के वारिस होंगे।
Explore 1 कुरिन्थियों 6:9-10
3
1 कुरिन्थियों 6:18
जिन्सी बदफ़ेली से दूर रहो। इन्सान के दूसरे सारे गुनाह बदन से तअल्लुक़ नहीं रखते लेकिन हरामकार अपने बदन का भी गुनहगार है।
Explore 1 कुरिन्थियों 6:18
4
1 कुरिन्थियों 6:12
सारी चीज़ें मेरे लिये जायज़ हैं मगर सारी चीज़ें मुफ़ीद नहीं। सारी चीज़ें मेरे लिये रवा हैं लेकिन में किसी चीज़ का ग़ुलाम न बनूंगा।
Explore 1 कुरिन्थियों 6:12
5
1 कुरिन्थियों 6:14
ख़ुदा ने अपनी क़ुदरत से ख़ुदावन्द ईसा को ज़िन्दा किया और वह हमें भी अपनी क़ुदरत से ज़िन्दा करेगा।
Explore 1 कुरिन्थियों 6:14
Home
Bible
Plans
Videos