1
1 कुरिन्थियों 3:16
उर्दू हमअस्र तरजुमा
क्या तुम नहीं जानते के तुम ख़ुदा का मक़्दिस हो और ख़ुदा का पाक रूह तुम में बसा हुआ है?
Compare
Explore 1 कुरिन्थियों 3:16
2
1 कुरिन्थियों 3:11
हुज़ूर ईसा अलमसीह वह बुनियाद है जो पहले से रख्खी जा चुकी है। अब कोई शख़्स दूसरी बुनियाद नहीं रख सकता।
Explore 1 कुरिन्थियों 3:11
3
1 कुरिन्थियों 3:7
इसलिये न लगाने वाला कुछ है न सींचने वाला। मगर ख़ुदा ही सब कुछ है, जो उसे बढ़ाने वाला है।
Explore 1 कुरिन्थियों 3:7
4
1 कुरिन्थियों 3:9
क्यूंके हम ख़ुदा के साथ काम करने वाले हम ख़िदमत हैं। तुम ख़ुदा की खेती हो, तुम ख़ुदा का इमारत हो।
Explore 1 कुरिन्थियों 3:9
5
1 कुरिन्थियों 3:13
तो इन्साफ़ के दिन उस का काम साफ़ ज़ाहिर हो जायेगा। क्यूंके वह दिन आग के साथ आयेगा, और आग अपने आप हर एक का काम आज़मा लेगी के कैसा है।
Explore 1 कुरिन्थियों 3:13
6
1 कुरिन्थियों 3:8
लगाने वाला और सींचने वाला दोनों एक ही मक़सद रखते हैं और हर एक अपनी मेहनत के मुवाफ़िक़ अज्र पायेगा।
Explore 1 कुरिन्थियों 3:8
7
1 कुरिन्थियों 3:18
अपने आप को फ़रेब मत दो। अगर तुम में से कोई अपने आप को इस जहान में हकीम समझता है तो वह बेवक़ूफ़ बने ताके सच-मुच हकीम बन सके।
Explore 1 कुरिन्थियों 3:18
Home
Bible
Plans
Videos