1
भजन संहिता 37:4
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
यहोवा को अपने सुख का मूल जान, और वह तेरे मनोरथों को पूरा करेगा। (मत्ती 6:33)
Compare
Explore भजन संहिता 37:4
2
भजन संहिता 37:5
अपने मार्ग की चिन्ता यहोवा पर छोड़; और उस पर भरोसा रख, वही पूरा करेगा।
Explore भजन संहिता 37:5
3
भजन संहिता 37:7
यहोवा के सामने चुपचाप रह, और धीरज से उसकी प्रतिक्षा कर; उस मनुष्य के कारण न कुढ़, जिसके काम सफल होते हैं, और वह बुरी युक्तियों को निकालता है!
Explore भजन संहिता 37:7
4
भजन संहिता 37:3
यहोवा पर भरोसा रख, और भला कर; देश में बसा रह, और सच्चाई में मन लगाए रह।
Explore भजन संहिता 37:3
5
भजन संहिता 37:23-24
मनुष्य की गति यहोवा की ओर से दृढ़ होती है, और उसके चलन से वह प्रसन्न रहता है; चाहे वह गिरे तो भी पड़ा न रह जाएगा, क्योंकि यहोवा उसका हाथ थामे रहता है।
Explore भजन संहिता 37:23-24
6
भजन संहिता 37:6
और वह तेरा धर्म ज्योति के समान, और तेरा न्याय दोपहर के उजियाले के समान प्रगट करेगा।
Explore भजन संहिता 37:6
7
भजन संहिता 37:8
क्रोध से परे रह, और जलजलाहट को छोड़ दे! मत कुढ़, उससे बुराई ही निकलेगी।
Explore भजन संहिता 37:8
8
भजन संहिता 37:25
मैं लड़कपन से लेकर बुढ़ापे तक देखता आया हूँ; परन्तु न तो कभी धर्मी को त्यागा हुआ, और न उसके वंश को टुकड़े माँगते देखा है।
Explore भजन संहिता 37:25
9
भजन संहिता 37:1
कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, कुटिल काम करनेवालों के विषय डाह न कर!
Explore भजन संहिता 37:1
Home
Bible
Plans
Videos