1
सभोपदेशक 3:1
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
हर एक बात का एक अवसर और प्रत्येक काम का, जो आकाश के नीचे होता है, एक समय है।
Compare
Explore सभोपदेशक 3:1
2
सभोपदेशक 3:2-3
जन्म का समय, और मरण का भी समय; बोने का समय; और बोए हुए को उखाड़ने का भी समय है; घात करने का समय, और चंगा करने का भी समय; ढा देने का समय, और बनाने का भी समय है
Explore सभोपदेशक 3:2-3
3
सभोपदेशक 3:4-5
रोने का समय, और हँसने का भी समय; छाती पीटने का समय, और नाचने का भी समय है; पत्थर फेंकने का समय, और पत्थर बटोरने का भी समय; गले लगाने का समय, और गले लगाने से रुकने का भी समय है
Explore सभोपदेशक 3:4-5
4
सभोपदेशक 3:7-8
फाड़ने का समय, और सीने का भी समय; चुप रहने का समय, और बोलने का भी समय है; प्रेम करने का समय, और बैर करने का भी समय; लड़ाई का समय, और मेल का भी समय है।
Explore सभोपदेशक 3:7-8
5
सभोपदेशक 3:6
ढूँढ़ने का समय, और खो देने का भी समय; बचा रखने का समय, और फेंक देने का भी समय है
Explore सभोपदेशक 3:6
6
सभोपदेशक 3:14
मैं जानता हूँ कि जो कुछ परमेश्वर करता है वह सदा स्थिर रहेगा; न तो उसमें कुछ बढ़ाया जा सकता है और न कुछ घटाया जा सकता है; परमेश्वर ऐसा इसलिए करता है कि लोग उसका भय मानें।
Explore सभोपदेशक 3:14
7
सभोपदेशक 3:17
मैंने मन में कहा, “परमेश्वर धर्मी और दुष्ट दोनों का न्याय करेगा,” क्योंकि उसके यहाँ एक-एक विषय और एक-एक काम का समय है।
Explore सभोपदेशक 3:17
Home
Bible
Plans
Videos