1
नीतिवचन 1:7-8
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
यहोवा का भय मानना बुद्धि का मूल है; बुद्धि और शिक्षा को मूढ़ ही लोग तुच्छ जानते हैं। हे मेरे पुत्र, अपने पिता की शिक्षा पर कान लगा, और अपनी माता की शिक्षा को न तज
Compare
Explore नीतिवचन 1:7-8
2
नीतिवचन 1:32-33
क्योंकि भोले लोगों का भटक जाना, उनके घात किए जाने का कारण होगा, और निश्चिन्त रहने के कारण मूढ़ लोग नष्ट होंगे, परन्तु जो मेरी सुनेगा, वह निडर बसा रहेगा, और बेखटके सुख से रहेगा।”
Explore नीतिवचन 1:32-33
3
नीतिवचन 1:5
कि बुद्धिमान सुनकर अपनी विद्या बढ़ाए, और समझदार बुद्धि का उपदेश पाए
Explore नीतिवचन 1:5
4
नीतिवचन 1:10
हे मेरे पुत्र, यदि पापी लोग तुझे फुसलाएँ, तो उनकी बात न मानना।
Explore नीतिवचन 1:10
5
नीतिवचन 1:1-4
दाऊद के पुत्र इस्राएल के राजा सुलैमान के नीतिवचन : इनके द्वारा पढ़नेवाला बुद्धि और शिक्षा प्राप्त करे, और समझ की बातें समझे, और काम करने में प्रवीणता, और धर्म, न्याय और निष्पक्षता की शिक्षा पाए; कि भोलों को चतुराई, और जवान को ज्ञान और विवेक मिले
Explore नीतिवचन 1:1-4
6
नीतिवचन 1:28-29
उस समय वे मुझे पुकारेंगे, और मैं न सुनूँगी; वे मुझे यत्न से तो ढूँढ़ेंगे, परन्तु न पाएँगे। क्योंकि उन्होंने ज्ञान से बैर किया, और यहोवा का भय मानना उनको न भाया।
Explore नीतिवचन 1:28-29
Home
Bible
Plans
Videos