1
यिर्मयाह 33:3
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
मुझ से प्रार्थना कर और मैं तेरी सुनकर तुझे बड़ी–बड़ी और कठिन बातें बताऊँगा जिन्हें तू अभी नहीं समझता।
Compare
Explore यिर्मयाह 33:3
2
यिर्मयाह 33:6-7
देख, मैं इस नगर का इलाज करके इसके निवासियों को चंगा करूँगा; और उन पर पूरी शान्ति और सच्चाई प्रगट करूँगा। मैं यहूदा और इस्राएल के बन्दियों को लौटा ले आऊँगा, और उन्हें पहले के समान बसाऊँगा।
Explore यिर्मयाह 33:6-7
3
यिर्मयाह 33:8
मैं उनको उनके सारे अधर्म और पाप के काम से शुद्ध करूँगा जो उन्होंने मेरे विरुद्ध किए हैं; और उन्होंने जितने अधर्म और अपराध के काम मेरे विरुद्ध किए हैं, उन सब को मैं क्षमा करूँगा।
Explore यिर्मयाह 33:8
Home
Bible
Plans
Videos