1
1 यूहन्ना 4:18
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
प्रेम में भय नहीं होता, वरन् सिद्ध प्रेम भय को दूर कर देता है; क्योंकि भय का सम्बन्ध दण्ड से होता है, और जो भय करता है वह प्रेम में सिद्ध नहीं हुआ।
Compare
Explore 1 यूहन्ना 4:18
2
1 यूहन्ना 4:4
हे बालको, तुम परमेश्वर के हो, और तुम ने उन पर जय पाई है; क्योंकि जो तुम में है वह उस से जो संसार में है, बड़ा है।
Explore 1 यूहन्ना 4:4
3
1 यूहन्ना 4:19
हम इसलिये प्रेम करते हैं, कि पहले उसने हम से प्रेम किया।
Explore 1 यूहन्ना 4:19
4
1 यूहन्ना 4:7
हे प्रियो, हम आपस में प्रेम रखें; क्योंकि प्रेम परमेश्वर से है। जो कोई प्रेम करता है, वह परमेश्वर से जन्मा है और परमेश्वर को जानता है।
Explore 1 यूहन्ना 4:7
5
1 यूहन्ना 4:8
जो प्रेम नहीं रखता वह परमेश्वर को नहीं जानता, क्योंकि परमेश्वर प्रेम है।
Explore 1 यूहन्ना 4:8
6
1 यूहन्ना 4:10
प्रेम इस में नहीं कि हम ने परमेश्वर से प्रेम किया, पर इस में है कि उसने हम से प्रेम किया और हमारे पापों के प्रायश्चित के लिये अपने पुत्र को भेजा।
Explore 1 यूहन्ना 4:10
7
1 यूहन्ना 4:11
हे प्रियो, जब परमेश्वर ने हम से ऐसा प्रेम किया, तो हम को भी आपस में प्रेम रखना चाहिए।
Explore 1 यूहन्ना 4:11
8
1 यूहन्ना 4:9
जो प्रेम परमेश्वर हम से रखता है, वह इस से प्रगट हुआ कि परमेश्वर ने अपने एकलौते पुत्र को जगत में भेजा है कि हम उसके द्वारा जीवन पाएँ।
Explore 1 यूहन्ना 4:9
9
1 यूहन्ना 4:20
यदि कोई कहे, “मैं परमेश्वर से प्रेम रखता हूँ,” और अपने भाई से बैर रखे तो वह झूठा है; क्योंकि जो अपने भाई से जिसे उसने देखा है प्रेम नहीं रखता, तो वह परमेश्वर से भी जिसे उसने नहीं देखा प्रेम नहीं रख सकता।
Explore 1 यूहन्ना 4:20
10
1 यूहन्ना 4:15
जो कोई यह मान लेता है कि यीशु परमेश्वर का पुत्र है, परमेश्वर उसमें बना रहता है, और वह परमेश्वर में।
Explore 1 यूहन्ना 4:15
11
1 यूहन्ना 4:21
उससे हमें यह आज्ञा मिली है, कि जो कोई परमेश्वर से प्रेम रखता है वह अपने भाई से भी प्रेम रखे।
Explore 1 यूहन्ना 4:21
12
1 यूहन्ना 4:1-2
हे प्रियो, हर एक आत्मा की प्रतीति न करो, वरन् आत्माओं को परखो कि वे परमेश्वर की ओर से हैं कि नहीं; क्योंकि बहुत से झूठे भविष्यद्वक्ता जगत में निकल खड़े हुए हैं। परमेश्वर का आत्मा तुम इस रीति से पहचान सकते हो : जो आत्मा मान लेती है कि यीशु मसीह शरीर में होकर आया है वह परमेश्वर की ओर से है
Explore 1 यूहन्ना 4:1-2
13
1 यूहन्ना 4:3
और जो आत्मा यीशु को नहीं मानती, वह परमेश्वर की ओर से नहीं; और वही तो मसीह के विरोधी की आत्मा है, जिसकी चर्चा तुम सुन चुके हो कि वह आनेवाला है, और अब भी जगत में है।
Explore 1 यूहन्ना 4:3
Home
Bible
Plans
Videos