1
मत्ती 17:20
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
येशु ने उन से कहा, “अपने विश्वास की कमी के कारण। मैं तुम से सच कहता हूँ − यदि तुम्हारा विश्वास राई के दाने के बराबर भी हो, तो यदि तुम इस पहाड़ से यह कहोगे, ‘यहाँ से वहाँ हट जा’, तो यह हट जाएगा; और तुम्हारे लिए कुछ भी असम्भव नहीं होगा।
Compare
Explore मत्ती 17:20
2
मत्ती 17:5
वह बोल ही रहा था कि उन सब पर एक चमकीला बादल छा गया और उस बादल में से यह वाणी सुनाई पड़ी, “यह मेरा प्रिय पुत्र है। मैं इस पर अत्यन्त प्रसन्न हूँ। इसकी बात सुनो।”
Explore मत्ती 17:5
3
मत्ती 17:17-18
येशु ने कहा, “अविश्वासी और भ्रष्ट पीढ़ी! मैं कब तक तुम्हारे साथ रहूँगा? कब तक तुम्हें सहता रहूँगा? उसे मेरे पास लाओ।” येशु ने भूत को डाँटा और वह उस में से निकल गया। वह लड़का उसी घड़ी स्वस्थ हो गया।
Explore मत्ती 17:17-18
Home
Bible
Plans
Videos