1
योहन 9:4
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
दिन रहते हमें उसके कार्य में लगे रहना चाहिए, जिसने मुझे भेजा है। रात आ रही है, जब कोई भी व्यक्ति कार्य नहीं कर सकता।
Compare
Explore योहन 9:4
2
योहन 9:5
मैं जब तक संसार में हूँ, तब तक संसार की ज्योति हूँ।”
Explore योहन 9:5
3
योहन 9:2-3
उनके शिष्यों ने उनसे पूछा, “गुरुजी! किसने पाप किया था, इसने अथवा इसके माता-पिता ने, कि यह अन्धा जन्मा है?” येशु ने उत्तर दिया, “न तो इस मनुष्य ने पाप किया और न इसके माता-पिता ने। यह इसलिए जन्म से अन्धा है कि इसमें परमेश्वर के कार्य प्रकट हों।
Explore योहन 9:2-3
4
योहन 9:39
येशु ने कहा, “मैं संसार में न्याय के लिए आया हूँ, जिससे जो अन्धे हैं, वे देखने लगें और जो देखते हैं, वे अन्धे हो जाएँ।”
Explore योहन 9:39
Home
Bible
Plans
Videos