1
1 राजा 3:9
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
अत: तू अपने सेवक को ऐसा हृदय प्रदान कर कि वह प्रजा की बात सुने, उनका न्याय करे; वह भले और बुरे को परख सके। प्रभु, तेरी इस महाप्रजा पर कौन शासन कर सकता है?’
Compare
Explore 1 राजा 3:9
2
1 राजा 3:12
इसलिए मैं तेरे निवेदन के अनुसार कार्य करूंगा। देख, मैं तुझे बुद्धि और विवेक से परिपूर्ण हृदय प्रदान करता हूं। तुझसे पहले और तेरे बाद तेरे समान बुद्धिमान राजा कोई नहीं होगा।
Explore 1 राजा 3:12
3
1 राजा 3:11
परमेश्वर ने उससे कहा, ‘तूने अपने लिए दीर्घायु नहीं मांगी। तूने धन-सम्पत्ति नहीं मांगी। तूने अपने शत्रुओं के प्राण नहीं मांगे। वरन् तूने यह मांगा : न्याय करने के लिए विवेक!
Explore 1 राजा 3:11
4
1 राजा 3:13
इसके अतिरिक्त जो तूने नहीं मांगा, वह भी मैं तुझे देता हूं : धन-सम्पत्ति और वैभव! तेरे जीवन-काल में कोई भी राजा तेरे समान समृद्ध और वैभवशाली नहीं होगा।
Explore 1 राजा 3:13
5
1 राजा 3:14
जैसे तेरा पिता दाऊद मेरे मार्गों पर चलता था वैसे ही यदि तू भी चलेगा, मेरी संविधियों और आज्ञाओं का पालन करेगा तो तुझे दीर्घायु प्रदान करूंगा।’
Explore 1 राजा 3:14
6
1 राजा 3:5
प्रभु परमेश्वर ने वहां रात के समय स्वप्न में सुलेमान को दर्शन दिया। परमेश्वर ने कहा, ‘मांग, मैं तुझे क्या दूं?’
Explore 1 राजा 3:5
7
1 राजा 3:7
हे मेरे प्रभु परमेश्वर, यद्यपि मैं अबोध बालक हूं, मैं सेना का नेतृत्व करना नहीं जानता, तथापि तूने अपने सेवक को, मुझको, मेरे पिता दाऊद के स्थान पर राजा नियुक्त किया है।
Explore 1 राजा 3:7
8
1 राजा 3:10
प्रभु परमेश्वर को अपनी दृष्टि में यह बात अच्छी लगी कि सुलेमान ने उससे यह मांगा।
Explore 1 राजा 3:10
9
1 राजा 3:6
सुलेमान ने उत्तर दिया, ‘तू अपने सेवक, मेरे पिता दाऊद पर बड़ी करुणा करता रहा; क्योंकि वह तेरे सम्मुख सच्चाई, धार्मिकता और सरल हृदय से चलते थे। तूने उन पर सबसे बड़ी करुणा यह की, कि उनको एक पुत्र प्रदान किया जो आज उनके सिंहासन पर बैठा है।
Explore 1 राजा 3:6
10
1 राजा 3:8
मैं, तेरा सेवक, तेरे निज लोगों के मध्य में हूं, जिनको तूने चुना है, जो संख्या में बहुत हैं, जिनकी गणना नहीं की जा सकती।
Explore 1 राजा 3:8
Home
Bible
Plans
Videos