1
1 कुरिन्थियों 7:5
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
आप लोग एक-दूसरे को उस अधिकार से वंचित नहीं करें और यदि ऐसा करें, तो दोनों की सहमति से और कुछ समय के लिए, जिससे प्रार्थना का अवकाश मिले और इसके बाद पहले-जैसे रहें। कहीं ऐसा न हो कि शैतान असंयम के कारण आप को प्रलोभन में डाल दे।
Compare
Explore 1 कुरिन्थियों 7:5
2
1 कुरिन्थियों 7:3-4
पति अपनी पत्नी के प्रति अपने कर्त्तव्य का पालन करे और स्त्री अपने पति के प्रति। पत्नी का अपने शरीर पर अधिकार नहीं, वह पति का है और उसी प्रकार पति का भी अपने शरीर पर अधिकार नहीं, वह पत्नी का है।
Explore 1 कुरिन्थियों 7:3-4
3
1 कुरिन्थियों 7:23
आप लोग मूल्य देकर खरीदे गये हैं, अब मनुष्यों के दास न बनें।
Explore 1 कुरिन्थियों 7:23
Home
Bible
Plans
Videos