1
सूक्ति संग्रह 19:21
सरल हिन्दी बाइबल
मनुष्य के मन में अनेक-अनेक योजनाएं उत्पन्न होती रहती हैं, किंतु अंततः याहवेह का उद्देश्य ही पूरा होता है.
Compare
Explore सूक्ति संग्रह 19:21
2
सूक्ति संग्रह 19:17
वह, जो निर्धनों के प्रति उदार मन का है, मानो याहवेह को ऋण देता है; याहवेह उसे उत्तम प्रतिफल प्रदान करेंगे.
Explore सूक्ति संग्रह 19:17
3
सूक्ति संग्रह 19:11
सद्बुद्धि मनुष्य को क्रोध पर नियंत्रण रखने योग्य बनाती है; और जब वह अपराध को भुला देता है, उसकी प्रतिष्ठा होती है.
Explore सूक्ति संग्रह 19:11
4
सूक्ति संग्रह 19:20
परामर्श पर विचार करते रहो और निर्देश स्वीकार करो, कि तुम उत्तरोत्तर बुद्धिमान होते जाओ.
Explore सूक्ति संग्रह 19:20
5
सूक्ति संग्रह 19:23
याहवेह के प्रति श्रद्धा ही जीवन का मार्ग है; तथा जिस किसी में यह भय है, उसका ठिकाना सुखी रहता है, अनिष्ट उसको स्पर्श नहीं करता.
Explore सूक्ति संग्रह 19:23
6
सूक्ति संग्रह 19:8
बुद्धि प्राप्त करना स्वयं से प्रेम करना है; तथा ज्ञान को सुरक्षित रखना समृद्धि है.
Explore सूक्ति संग्रह 19:8
7
सूक्ति संग्रह 19:18
यथासंभव अपनी संतान पर अनुशासन रखो उसी में तुम्हारी आशा निहित है; किंतु ताड़ना इस सीमा तक न की जाए, कि इसमें उसकी मृत्यु ही हो जाए.
Explore सूक्ति संग्रह 19:18
8
सूक्ति संग्रह 19:9
झूठे साक्षी का दंड सुनिश्चित है तथा जो झूठा है, वह नष्ट हो जाएगा.
Explore सूक्ति संग्रह 19:9
Home
Bible
Plans
Videos