1
उद्बोधक 3:1
सरल हिन्दी बाइबल
हर एक काम के लिए एक तय समय है, और धरती पर हर एक काम करने का एक समय होता है
Compare
Explore उद्बोधक 3:1
2
उद्बोधक 3:2-3
जन्म का समय और मृत्यु का समय; बोने का समय और बोए हुए को उखाड़ने का समय. मार डालने का समय और स्वस्थ करने का समय; गिराने का समय और बनाने का समय
Explore उद्बोधक 3:2-3
3
उद्बोधक 3:4-5
रोने का समय और हंसने का समय; शोक करने का समय और नाचने का समय. पत्थर फेंकने का समय और पत्थर इकट्ठा करने का समय; गले लगाने का समय और गले न लगाने का समय.
Explore उद्बोधक 3:4-5
4
उद्बोधक 3:7-8
फाड़ने का समय और सीने का समय; चुप रहने का समय और बोलने का समय. प्रेम का समय और नफरत का समय; युद्ध का समय और शांति का समय.
Explore उद्बोधक 3:7-8
5
उद्बोधक 3:6
खोजने का समय और छोड़ देने का समय; बचाकर रखने का समय और फेंक देने का समय.
Explore उद्बोधक 3:6
6
उद्बोधक 3:14
मुझे मालूम है कि परमेश्वर द्वारा किया गया-हर-एक काम सदा बना रहेगा; ऐसा कुछ भी नहीं कि इसमें जोड़ा नहीं जा सकता या इससे अलग किया जा सके. परमेश्वर ने ऐसा इसलिये किया है कि लोग उनके सामने श्रद्धा और भय में रहें.
Explore उद्बोधक 3:14
7
उद्बोधक 3:17
मैंने सोचा, “परमेश्वर धर्मी और दुष्ट दोनों का ही न्याय करेंगे, क्योंकि हर एक काम और हर एक आरंभ का एक समय तय है.”
Explore उद्बोधक 3:17
Home
Bible
Plans
Videos