1
लूक़ा 24:49
उर्दू हमअस्र तरजुमा
मेरे बाप ने जिस का वादा किया है मैं उसे तुम पर नाज़िल करूंगा; लेकिन जब तक तुम्हें आसमान से क़ुव्वत का लिबास अता न हो इसी शहर में ठहरे रहना।”
Сравни
Разгледайте लूक़ा 24:49
2
लूक़ा 24:6
हुज़ूर ईसा यहां नहीं हैं; बल्के वह जी उठे हैं! तुम्हें याद नहीं, के जब वह गलील में तुम्हारे साथ थे तो उन्होंने तुम से कहा था
Разгледайте लूक़ा 24:6
3
लूक़ा 24:31-32
तब उन की आंखें खुल गईं और उन्होंने हुज़ूर को पहचान लिया, और हुज़ूर ईसा उन की नज़रों से ग़ायब हो गये। उन्होंने आपस में कहा, “क्या हमारे दिल जोश से नहीं भर गये थे जब वह रास्ते में हम से बातें कर रहे थे और हमें किताब-ए-मुक़द्दस से बातें समझा रहे थे।”
Разгледайте लूक़ा 24:31-32
4
लूक़ा 24:46-47
और उन से कहा, “यूं लिख्खा है: के अलमसीह दुख उठायेगा और तीसरे दिन मुर्दों में से जी उठेगा, और मेरे नाम से यरूशलेम से शुरू कर के तमाम क़ौमों में, गुनाहों की मुआफ़ी के लिये तौबा करने की मुनादी की जायेगी।
Разгледайте लूक़ा 24:46-47
5
लूक़ा 24:2-3
लेकिन उन्होंने पत्थर को क़ब्र के मुंह से लुढ़का हुआ पाया, लेकिन जब वह अन्दर गईं तो उन्हें ख़ुदावन्द ईसा की लाश न मिली।
Разгледайте लूक़ा 24:2-3
Начало
Библия
Планове
Видеа