1
यूहन्ना 19:30
उर्दू हमअस्र तरजुमा
हुज़ूर ईसा ने उसे पीते ही, फ़रमाया, “पूरा हुआ” और, सर झुका कर जान दे दी।
Сравни
Разгледайте यूहन्ना 19:30
2
यूहन्ना 19:28
जब, हुज़ूर ईसा ने जान लिया के अब सब बातें तमाम हुईं, तो इसलिये के किताब-ए-मुक़द्दस का लिख्खा पूरा हो, आप ने कहा, “मैं प्यासा हूं।”
Разгледайте यूहन्ना 19:28
3
यूहन्ना 19:26-27
जब हुज़ूर ईसा ने अपनी मां को, और अपने एक अज़ीज़ शागिर्द को नज़दीक ही खड़े देखा, तो मां से कहा, “ऐ ख़ातून, अब से आप का बेटा ये है,” और शागिर्द से फ़रमाया, “अब से तुम्हारी मां ये हैं।” वह शागिर्द तब से, उन्हें अपने घर ले गया।
Разгледайте यूहन्ना 19:26-27
4
यूहन्ना 19:33-34
लेकिन जब हुज़ूर ईसा की बारी आई तो उन्होंने देखा के वह तो पहले ही मर चुके हैं लिहाज़ा उन्होंने आप की टांगें न तोड़ें। मगर, सिपाहियों में से एक ने अपना नेज़ा ले कर हुज़ूर ईसा के पहलू में मारा, और आप की पसली छेद डाली जिस से फ़ौरन ख़ून और पानी बहने लगा।
Разгледайте यूहन्ना 19:33-34
5
यूहन्ना 19:36-37
ये सारी बातें इसलिये हुईं के किताब-ए-मुक़द्दस का लिख्खा क़ौल पूरा हो जाये: “उन की कोई हड्डी न तोड़ी जायेगी,” और, किताब-ए-मुक़द्दस एक और जगह बयान करती है, “वह हुज़ूर ईसा पर जिसे उन्होंने छेद डाला नज़र करेंगे।”
Разгледайте यूहन्ना 19:36-37
6
यूहन्ना 19:17
हुज़ूर ईसा अपनी सलीब उठाकर, खोपड़ी नामी जगह की तरफ़ रवाना हुए (जिसे इब्रानी ज़बान में गुलगुता कहते हैं)।
Разгледайте यूहन्ना 19:17
7
यूहन्ना 19:2
और फ़ौज के सिपाहियों ने कांटों का ताज बनाया और आप के सर पर रखा और आप को सुर्ख़ रंग का चोग़ा पहन दिया।
Разгледайте यूहन्ना 19:2
Начало
Библия
Планове
Видеа