1
यूहन्ना 10:10
उर्दू हमअस्र तरजुमा
चोर सिर्फ़ चुराने, हलाक करने और बर्बाद करने आता है; मैं आया हूं के लोग ज़िन्दगी पायें और कसरत से पायें।
Сравни
Разгледайте यूहन्ना 10:10
2
यूहन्ना 10:11
“अच्छा गल्लेबान मैं हूं। अच्छा गल्लेबान अपनी भेड़ों के लिये जान देता है।
Разгледайте यूहन्ना 10:11
3
यूहन्ना 10:27
मेरी भेड़ें मेरी आवाज़ सुनती हैं। मैं उन्हें जानता हूं और वह मेरे पीछे-पीछे चलती हैं।
Разгледайте यूहन्ना 10:27
4
यूहन्ना 10:28
मैं उन्हें अब्दी ज़िन्दगी देता हूं। वह कभी हलाक न होंगी और कोई उन्हें मेरे हाथ से छीन नहीं सकता।
Разгледайте यूहन्ना 10:28
5
यूहन्ना 10:9
दरवाज़ा मैं हूं; अगर कोई मेरे ज़रीये दाख़िल हो तो नजात पायेगा। वह अन्दर बाहर आता जाता रहेगा और चरागाह पायेगा।
Разгледайте यूहन्ना 10:9
6
यूहन्ना 10:14
“अच्छा गल्लेबान मैं हूं; मेरी भेड़ें मुझे जानती हैं और मैं भेड़ों के लिये अपनी जान देता हूं।
Разгледайте यूहन्ना 10:14
7
यूहन्ना 10:29-30
मेरा बाप, जिस ने उन्हें मेरे सुपुर्द किया है सब से बड़ा है; कोई उन्हें मेरे बाप के हाथ से नहीं छीन सकता। मैं और बाप एक हैं।”
Разгледайте यूहन्ना 10:29-30
8
यूहन्ना 10:15
जैसे बाप मुझे जानता है, वैसे ही मैं बाप को जानता हूं। मैं अपनी भेड़ों के लिये अपनी जान-निसार कर देता हूं।
Разгледайте यूहन्ना 10:15
9
यूहन्ना 10:18
उसे कोई मुझ से छीनता नहीं बल्के में अपनी मर्ज़ी से उसे क़ुर्बान करता हूं। मुझे उसे क़ुर्बान करने का इख़्तियार है और फिर वापस ले लेने का हक़ भी है। ये हुक्म मुझे मेरे बाप की जानिब से मिला है।”
Разгледайте यूहन्ना 10:18
10
यूहन्ना 10:7
चुनांचे हुज़ूर ईसा ने उन से फिर फ़रमाया, “मैं तुम से सच-सच कहता हूं, भेड़ों का दरवाज़ा मैं हूं।
Разгледайте यूहन्ना 10:7
11
यूहन्ना 10:12
कोई मज़दूर न तो भेड़ों को अपना समझता है न उन का गल्लेबान होता है। इसलिये जब वह भेड़िये को आता देखता है तो भेड़ों को छोड़कर भाग जाता है। तब भेड़िया गल्ले पर हमला कर के उसे मुन्तशिर कर देता है।
Разгледайте यूहन्ना 10:12
12
यूहन्ना 10:1
“मैं तुम से सच-सच कहता हूं के जो आदमी भेड़ख़ाने में दरवाज़े से नहीं बल्के किसी और तरीक़ा से अन्दर दाख़िल हो जाता है वह चोर और डाकूओं है।
Разгледайте यूहन्ना 10:1
Начало
Библия
Планове
Видеа