1
लूकस 13:24
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
“संकरे द्वार से प्रवेश करने का पूरा-पूरा प्रयत्न करो, क्योंकि मैं तुम से कहता हूँ−प्रयत्न करने पर भी बहुत-से लोग प्रवेश नहीं कर पाएँगे।
Сравни
Разгледайте लूकस 13:24
2
लूकस 13:11-12
वहाँ एक स्त्री थी। उसे अठारह वर्ष से दुर्बल करने वाली आत्मा लगी थी। वह झुककर दुहरी हो गई थी और किसी भी तरह सीधी नहीं हो पाती थी। येशु ने उसे देख कर अपने पास बुलाया और उस से कहा, “नारी! तुम अपने रोग से मुक्त हो गयी।”
Разгледайте लूकस 13:11-12
3
लूकस 13:13
और उन्होंने उस पर हाथ रखे। उसी क्षण वह सीधी हो गयी और परमेश्वर की स्तुति करने लगी।
Разгледайте लूकस 13:13
4
लूकस 13:30
देखो, कुछ जो पिछले हैं, वे अगले हो जाएँगे और कुछ जो अगले हैं, वे पिछले हो जाएँगे।”
Разгледайте लूकस 13:30
5
लूकस 13:25
जब घर का स्वामी उठ कर द्वार बन्द कर चुका होगा, तो तुम बाहर रह कर द्वार खटखटाओगे और कहोगे, ‘प्रभु! हमारे लिए खोल दीजिए’। वह तुम्हें उत्तर देगा, ‘मैं नहीं जानता कि तुम कहाँ से आए हो।’
Разгледайте लूकस 13:25
6
लूकस 13:5
मैं तुम से कहता हूँ, ऐसा नहीं है। किन्तु यदि तुम पश्चात्ताप नहीं करोगे, तो तुम सब भी उसी तरह नष्ट हो जाओगे।”
Разгледайте लूकस 13:5
7
लूकस 13:27
परन्तु वह तुम से कहेगा, ‘मैं नहीं जानता कि तुम कहाँ से आए हो। कुकर्मियो! तुम सब मुझ से दूर हटो।’
Разгледайте लूकस 13:27
8
लूकस 13:18-19
येशु ने कहा, “परमेश्वर का राज्य किसके समान है? मैं इसकी तुलना किस से करूँ? वह उस राई के दाने के समान है, जिसे ले कर किसी मनुष्य ने अपने उद्यान में बोया। वह बढ़ते-बढ़ते पेड़ हो गया और आकाश के पक्षी उसकी डालियों में बसेरा करने आए।”
Разгледайте लूकस 13:18-19
Начало
Библия
Планове
Видеа