1
योहन 15:5
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
“मैं दाखलता हूँ और तुम डालियाँ हो। जो मुझ में रहता है और मैं उस में, वह बहुत फलता है; क्योंकि मुझ से अलग रह कर तुम कुछ भी नहीं रह सकते।
Сравни
Разгледайте योहन 15:5
2
योहन 15:4
तुम मुझ में रहो और मैं तुम में रहूँगा। जिस तरह डाली यदि दाखलता में न रहे स्वयं नहीं फल सकती, उसी तरह यदि तुम मुझ में न रहो तो तुम भी नहीं फल सकते।
Разгледайте योहन 15:4
3
योहन 15:7
यदि तुम मुझ में रहो और मेरी शिक्षा तुम में बनी रहती है, तो चाहे जो माँगो, वह तुम्हारे लिए हो जाएगा।
Разгледайте योहन 15:7
4
योहन 15:16
तुम ने मुझे नहीं चुना, बल्कि मैंने तुम्हें इसलिए चुना और नियुक्त किया कि तुम संसार में जाओ और फलवंत हो तथा तुम्हारा फल बना रहे, जिससे तुम मेरे नाम में पिता से जो कुछ माँगो, वह तुम्हें प्रदान करे।
Разгледайте योहन 15:16
5
योहन 15:13
इससे बड़ा प्रेम किसी का नहीं कि कोई अपने मित्रों के लिए अपने प्राण अर्पित कर दे।
Разгледайте योहन 15:13
6
योहन 15:2
वह उस डाली को, जो मुझ में नहीं फलती, काट देता है और उस डाली को, जो फलती है, छाँटता है, जिससे वह और भी अधिक फल उत्पन्न करे।
Разгледайте योहन 15:2
7
योहन 15:12
मेरी आज्ञा यह है : जिस प्रकार मैंने तुम से प्रेम किया है, उसी प्रकार तुम भी एक-दूसरे से प्रेम करो।
Разгледайте योहन 15:12
8
योहन 15:8
मेरे पिता की महिमा इसी में है कि तुम बहुत फल उत्पन्न करो। तभी तुम मेरे शिष्य होगे।
Разгледайте योहन 15:8
9
योहन 15:1
“मैं सच्ची दाखलता हूँ और मेरा पिता किसान है।
Разгледайте योहन 15:1
10
योहन 15:6
यदि कोई मुझ में नहीं रहता, तो वह डाली की तरह फेंक दिया जाता है और सूख जाता है। लोग ऐसी सूखी डालियाँ बटोर लेते हैं और आग में झोंककर जला देते हैं।
Разгледайте योहन 15:6
11
योहन 15:11
“मैंने तुम से यह इसलिए कहा है कि मेरा आनन्द तुम में हो और तुम्हारा आनन्द परिपूर्ण हो जाए।
Разгледайте योहन 15:11
12
योहन 15:10
यदि तुम मेरी आज्ञाओं का पालन करोगे, तो मेरे प्रेम में बने रहोगे; जैसे मैंने भी अपने पिता की आज्ञाओं का पालन किया है और उसके प्रेम में बना रहता हूँ।
Разгледайте योहन 15:10
13
योहन 15:17
मैं तुम को ये आज्ञाएँ इस लिए दे रहा हूँ कि तुम एक-दूसरे से प्रेम करो।
Разгледайте योहन 15:17
14
योहन 15:19
यदि तुम संसार के होते, तो संसार तुम्हें अपना समझ कर प्यार करता। परन्तु तुम संसार के नहीं हो, क्योंकि मैंने तुम्हें संसार में से चुन लिया है। इसीलिए संसार तुम से बैर करता है।
Разгледайте योहन 15:19
Начало
Библия
Планове
Видеа