लूकस 17:26-27

लूकस 17:26-27 HINCLBSI

“जो नूह के दिनों में हुआ था, वही मानव-पुत्र के दिनों में भी होगा। नूह के जलयान पर चढ़ने के दिन तक लोग खाते-पीते और शादी-ब्‍याह करते रहे। तब जलप्रलय आया और उसने सब को नष्‍ट कर दिया।