1
यूहन्ना 15:5
किताब-ए मुक़द्दस
मैं ही अंगूर की बेल हूँ, और तुम उस की शाख़ें हो। जो मुझमें क़ायम रहता है और मैं उसमें वह बहुत-सा फल लाता है, क्योंकि मुझसे अलग होकर तुम कुछ नहीं कर सकते।
Параўнаць
Даследуйце यूहन्ना 15:5
2
यूहन्ना 15:4
मुझमें क़ायम रहो तो मैं भी तुममें क़ायम रहूँगा। जो शाख़ बेल से कट गई है वह फल नहीं ला सकती। बिलकुल इसी तरह तुम भी अगर तुम मुझमें क़ायम नहीं रहते फल नहीं ला सकते।
Даследуйце यूहन्ना 15:4
3
यूहन्ना 15:7
अगर तुम मुझमें क़ायम रहो और मैं तुममें तो जो जी चाहे माँगो, वह तुमको दिया जाएगा।
Даследуйце यूहन्ना 15:7
4
यूहन्ना 15:16
तुमने मुझे नहीं चुना बल्कि मैंने तुमको चुन लिया है। मैंने तुमको मुक़र्रर किया कि जाकर फल लाओ, ऐसा फल जो क़ायम रहे। फिर बाप तुमको वह कुछ देगा जो तुम मेरे नाम में माँगोगे।
Даследуйце यूहन्ना 15:16
5
यूहन्ना 15:13
इससे बड़ी मुहब्बत है नहीं कि कोई अपने दोस्तों के लिए अपनी जान दे दे।
Даследуйце यूहन्ना 15:13
6
यूहन्ना 15:2
वह मेरी हर शाख़ को जो फल नहीं लाती काटकर फेंक देता है। लेकिन जो शाख़ फल लाती है उस की वह काँट-छाँट करता है ताकि ज़्यादा फल लाए।
Даследуйце यूहन्ना 15:2
7
यूहन्ना 15:12
मेरा हुक्म यह है कि एक दूसरे को वैसे प्यार करो जैसे मैंने तुमको प्यार किया है।
Даследуйце यूहन्ना 15:12
8
यूहन्ना 15:8
जब तुम बहुत-सा फल लाते और यों मेरे शागिर्द साबित होते हो तो इससे मेरे बाप को जलाल मिलता है।
Даследуйце यूहन्ना 15:8
9
यूहन्ना 15:1
मैं अंगूर की हक़ीक़ी बेल हूँ और मेरा बाप माली है।
Даследуйце यूहन्ना 15:1
10
यूहन्ना 15:6
जो मुझमें क़ायम नहीं रहता और न मैं उसमें उसे बेफ़ायदा शाख़ की तरह बाहर फेंक दिया जाता है। ऐसी शाख़ें सूख जाती हैं और लोग उनका ढेर लगाकर उन्हें आग में झोंक देते हैं जहाँ वह जल जाती हैं।
Даследуйце यूहन्ना 15:6
11
यूहन्ना 15:11
मैंने तुमको यह इसलिए बताया है ताकि मेरी ख़ुशी तुममें हो बल्कि तुम्हारा दिल ख़ुशी से भरकर छलक उठे।
Даследуйце यूहन्ना 15:11
12
यूहन्ना 15:10
जब तुम मेरे अहकाम के मुताबिक़ ज़िंदगी गुज़ारते हो तो तुम मेरी मुहब्बत में क़ायम रहते हो। मैं भी इसी तरह अपने बाप के अहकाम के मुताबिक़ चलता हूँ और यों उस की मुहब्बत में क़ायम रहता हूँ।
Даследуйце यूहन्ना 15:10
13
यूहन्ना 15:17
मेरा हुक्म यही है कि एक दूसरे से मुहब्बत रखो।
Даследуйце यूहन्ना 15:17
14
यूहन्ना 15:19
अगर तुम दुनिया के होते तो दुनिया तुमको अपना समझकर प्यार करती। लेकिन तुम दुनिया के नहीं हो। मैंने तुमको दुनिया से अलग करके चुन लिया है। इसलिए दुनिया तुमसे दुश्मनी रखती है।
Даследуйце यूहन्ना 15:19
Стужка
Біблія
Планы чытання
Відэа