1
लूकस 10:19
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
मैंने तुम्हें साँपों, बिच्छुओं और बैरी की सारी शक्ति को कुचलने का सामर्थ्य दिया है। कुछ भी तुम्हें हानि नहीं पहुँचा सकेगा।
Параўнаць
Даследуйце लूकस 10:19
2
लूकस 10:41-42
प्रभु ने उसे उत्तर दिया, “मार्था! मार्था! तुम बहुत-सी बातों के विषय में चिन्तित और परेशान हो; जबकि केवल एक ही बात आवश्यक है। मरियम ने उस सर्वोत्तम भाग को चुना है। वह उससे नहीं छीना जाएगा।”
Даследуйце लूकस 10:41-42
3
लूकस 10:27
उसने उत्तर दिया, “अपने प्रभु परमेश्वर को अपने सम्पूर्ण हृदय, सम्पूर्ण प्राण, सम्पूर्ण शक्ति और सम्पूर्ण बुद्धि से प्रेम करो और अपने पड़ोसी को अपने समान प्रेम करो।”
Даследуйце लूकस 10:27
4
लूकस 10:2
येशु ने उन से कहा, “फसल तो बहुत है, परन्तु मजदूर थोड़े हैं। इसलिए फसल के स्वामी से विनती करो कि वह अपनी फसल काटने के लिए मजदूरों को भेजे।
Даследуйце लूकस 10:2
5
लूकस 10:36-37
येशु ने व्यवस्था के आचार्य से पूछा, “तुम्हारे विचार में उन तीनों में से कौन डाकुओं के हाथों पड़े उस मनुष्य का पड़ोसी सिद्ध हुआ?” उसने उत्तर दिया, “वही जिसने उस पर दया की।” येशु बोले, “जाओ, तुम भी ऐसा ही करो।”
Даследуйце लूकस 10:36-37
6
लूकस 10:3
जाओ, मैं तुम्हें भेड़ियों के बीच मेमनों की तरह भेज रहा हूँ।
Даследуйце लूकस 10:3
Стужка
Біблія
Планы чытання
Відэа