1
उत्पत्ति 4:7
Hindi Holy Bible
यदि तू भला करे, तो क्या तेरी भेंट ग्रहण न की जाएगी? और यदि तू भला न करे, तो पाप द्वार पर छिपा रहता है, और उसकी लालसा तेरी और होगी, और तू उस पर प्रभुता करेगा।
قارن
اكتشف उत्पत्ति 4:7
2
उत्पत्ति 4:26
और शेत के भी एक पुत्र उत्पन्न हुआ; और उसने उसका नाम एनोश रखा, उसी समय से लोग यहोवा से प्रार्थना करने लगे॥
اكتشف उत्पत्ति 4:26
3
उत्पत्ति 4:9
तब यहोवा ने कैन से पूछा, तेरा भाई हाबिल कहां है? उसने कहा मालूम नहीं: क्या मैं अपने भाई का रखवाला हूं?
اكتشف उत्पत्ति 4:9
4
उत्पत्ति 4:10
उसने कहा, तू ने क्या किया है? तेरे भाई का लोहू भूमि में से मेरी ओर चिल्ला कर मेरी दोहाई दे रहा है!
اكتشف उत्पत्ति 4:10
5
उत्पत्ति 4:15
इस कारण यहोवा ने उससे कहा, जो कोई कैन को घात करेगा उससे सात गुणा पलटा लिया जाएगा। और यहोवा ने कैन के लिये एक चिन्ह ठहराया ऐसा ने हो कि कोई उसे पाकर मार डाले॥
اكتشف उत्पत्ति 4:15
الصفحة الرئيسية
الكتاب المقدس
خطط
فيديوهات