1
उत्पत्ति 18:14
Hindi Holy Bible
क्या यहोवा के लिये कोई काम कठिन है? नियत समय में, अर्थात वसन्त ऋतु में, मैं तेरे पास फिर आऊंगा, और सारा के पुत्र उत्पन्न होगा।
قارن
اكتشف उत्पत्ति 18:14
2
उत्पत्ति 18:12
सो सारा मन में हंस कर कहने लगी, मैं तो बूढ़ी हूं, और मेरा पति भी बूढ़ा है, तो क्या मुझे यह सुख होगा?
اكتشف उत्पत्ति 18:12
3
उत्पत्ति 18:18
इब्राहीम से तो निश्चय एक बड़ी और सामर्थी जाति उपजेगी, और पृथ्वी की सारी जातियां उसके द्वारा आशीष पाएंगी।
اكتشف उत्पत्ति 18:18
4
उत्पत्ति 18:23-24
तब इब्राहीम उसके समीप जा कर कहने लगा, क्या सचमुच दुष्ट के संग धर्मी को भी नाश करेगा? कदाचित उस नगर में पचास धर्मी हों: तो क्या तू सचमुच उस स्थान को नाश करेगा और उन पचास धर्मियों के कारण जो उस में हो न छोड़ेगा?
اكتشف उत्पत्ति 18:23-24
5
उत्पत्ति 18:26
यहोवा ने कहा यदि मुझे सदोम में पचास धर्मी मिलें, तो उनके कारण उस सारे स्थान को छोडूंगा।
اكتشف उत्पत्ति 18:26
الصفحة الرئيسية
الكتاب المقدس
خطط
فيديوهات