1
उत्पत्ति 9:12-13
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
परमेश्वर ने पुन: कहा, ‘मैं तुम्हारे साथ तथा तुम्हारे जीवित प्राणियों के साथ युग-युगान्त की पीढ़ी के लिए एक विधान स्थापित करता हूं। उसका यह चिह्न है: मैं बादलों में अपना धनुष रखता हूं। वह मेरे और पृथ्वी के मध्य किये गये विधान का चिह्न होगा।
قارن
اكتشف उत्पत्ति 9:12-13
2
उत्पत्ति 9:16
जब बादलों में धनुष दिखाई देगा तब उसे देखकर मैं उस शाश्वत विधान को स्मरण करूंगा, जो मुझ-परमेश्वर और पृथ्वी के समस्त जीवित प्राणियों के मध्य स्थापित किया गया है।’
اكتشف उत्पत्ति 9:16
3
उत्पत्ति 9:6
जो कोई मनुष्य का रक्त बहाएगा, उसका भी रक्त मनुष्य द्वारा बहाया जाएगा; क्योंकि परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप में बनाया है।
اكتشف उत्पत्ति 9:6
4
उत्पत्ति 9:1
परमेश्वर ने नूह और उसके पुत्रों को आशिष दी और उनसे कहा, ‘फलो-फूलो और पृथ्वी में भर जाओ।
اكتشف उत्पत्ति 9:1
5
उत्पत्ति 9:3
सब गतिमान जीव-जन्तु तुम्हारा आहार होंगे। जैसे मैंने तुमको हरे पौधे दिए थे वैसे अब सब कुछ देता हूं।
اكتشف उत्पत्ति 9:3
6
उत्पत्ति 9:2
धरती के पशु, आकाश के पक्षी, भूमि पर रेंगनेवाले जन्तु, और समुद्र की मछलियां, वे सब के सब आतंकित होकर तुमसे डरेंगे। उन पर तुम्हारा अधिकार होगा। मैं उनको तुम्हारे हाथ में सौंपता हूं।
اكتشف उत्पत्ति 9:2
7
उत्पत्ति 9:7
तुम फलो-फूलो, पृथ्वी पर अत्यन्त बढ़ते जाओ और असंख्य हो जाओ।’
اكتشف उत्पत्ति 9:7
الصفحة الرئيسية
الكتاب المقدس
خطط
فيديو